[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘कंज्यूमर वॉयस न्यायोत्सव’ अभियान का तीसरा चरण शुरू:निजी शिक्षण संस्थान भी बने उपभोक्ता जागरूकता मिशन का हिस्सा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘कंज्यूमर वॉयस न्यायोत्सव’ अभियान का तीसरा चरण शुरू:निजी शिक्षण संस्थान भी बने उपभोक्ता जागरूकता मिशन का हिस्सा

'कंज्यूमर वॉयस न्यायोत्सव' अभियान का तीसरा चरण शुरू:निजी शिक्षण संस्थान भी बने उपभोक्ता जागरूकता मिशन का हिस्सा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में 30 दिवसीय ‘कंज्यूमर वॉयस न्यायोत्सव’ अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है। इसका मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों के माध्यम से उपभोक्ता अधिकारों की अलख घर-घर पहुंचना है। आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने बताया कि उपभोक्ता जागरूकता के लिए ‘कंज्यूमर वॉयस न्यायोत्सव’ अभियान गति पकड़ रहा है।

उन्होंने बताया-अब अभियान के तीसरे चरण में जिले की निजी शिक्षण संस्थाएं भी आगे आई हैं। उन्होंने अपनी पहल पर इस जागरूकता शपथ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का उत्साह दिखाया है, जिससे यह पहल एक जन आंदोलन का रूप ले रही है।

राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक साथ उपभोक्ता जागरूकता शपथ ली।
राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक साथ उपभोक्ता जागरूकता शपथ ली।

शपथ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उपभोक्ता अधिकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण संकल्प लिए हैं।

  • वे हर खरीद पर पक्का बिल लेने को प्राथमिकता देंगे।
  • मानक चिह्नित और गुणवत्ता युक्त उत्पादों की पहचान करना सीखेंगे।
  • गलत व्यापार प्रथाओं के प्रति हमेशा सावधान रहेंगे।
  • किसी भी शिकायत की स्थिति में न्याय पाने के लिए आयोग की प्रक्रिया को अपनाएंगे।

विद्यार्थियों ने यह भी निश्चय किया कि वे अपने अभिभावकों को भी उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। इस संकल्प से जागरूकता की यह श्रृंखला शिक्षण संस्थानों से निकलकर सीधे घर-घर तक पहुंचेगी। आयोग की ओर से एक विशेष व्यवस्था भी की गई है। जारी किए गए क्यूआर कोड और लिंक के माध्यम से कोई भी नागरिक ऑनलाइन शपथ लेकर तुरंत प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।

टैक्स चोरी रुकेगी, विकसित भारत का सपना साकार होगा

उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि ‘पक्का बिल’ लेने की आदत देश के आर्थिक विकास महत्वपूर्ण है। “हर खरीद पर पक्का बिल लेने से देश में टैक्स चोरी पर रोक लगेगी। इससे सरकार को अधिक कर और राजस्व की प्राप्ति होगी, जो भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।” प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता है। उन्होंने कहा, “इसलिए विद्यार्थी जागरूक होगा तो देश जागरूक बनेगा।

Related Articles