[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर रथ यात्रा:फतेहपुर में सरोज कड़वासरा को बनाया संयोजक, प्रशांत जोशी सह-संयोजक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर रथ यात्रा:फतेहपुर में सरोज कड़वासरा को बनाया संयोजक, प्रशांत जोशी सह-संयोजक

भाजपा सरकार के 2 साल पूरे होने पर रथ यात्रा:फतेहपुर में सरोज कड़वासरा को बनाया संयोजक, प्रशांत जोशी सह-संयोजक

फतेहपुर : राज्य की भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर निकाली जाने वाली रथ यात्रा के लिए जिले और विधानसभा क्षेत्रों में संयोजक व सह-संयोजक नियुक्त किए गए हैं। जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने रथ यात्रा के सफल संचालन के लिए ये नियुक्तियां की हैं।

जिला महामंत्री राजेश रोलन ने बताया कि रथ यात्रा के लिए जिले के संयोजक रामावतार रूंथला को बनाया गया है। रामावतार बड़सरा, प्रभुसिंह सेवद और डॉ. अर्चना पुरोहित को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।

इसी क्रम में, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सरोज कड़वासरा को संयोजक और प्रशांत जोशी को सह-संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। संयोजक बनाए जाने के बाद सरोज कड़वासरा ने जिले और प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

Related Articles