[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में मंड्रेला रोड से अतिक्रमण हटाए:दुकानदारों ने टीन शेड लगाकर कर रखा था कब्जा, कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में मंड्रेला रोड से अतिक्रमण हटाए:दुकानदारों ने टीन शेड लगाकर कर रखा था कब्जा, कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त

चिड़ावा में मंड्रेला रोड से अतिक्रमण हटाए:दुकानदारों ने टीन शेड लगाकर कर रखा था कब्जा, कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार को भी जारी रहा। इस कार्रवाई के तहत मंड्रेला रोड पर किए गए कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को हटाया गया। बिवाल भवन के सामने एसटीपी के पास से अतिक्रमण हटाए गए। दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे 10 से 15 फुट तक टीन शेड लगाकर और पक्के चबूतरे बनाकर अवैध कब्जा कर रखा था।

अभियान के दौरान नगरपालिका के जेईएन आकाश जांगिड़, लिपिक संजय कुमार, एसआई संदीप लाम्बा और जमादार विनोद कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान अधिकांश दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने पर सहमति जताई।

जमीन पर बने पक्के अतिक्रमणों और मिट्टी को जेसीबी की मदद से हटाया गया, जिसे बाद में ट्रैक्टरों के माध्यम से ले जाया गया। नगरपालिका ने बताया कि मंड्रेला रोड के बाद ये अभियान मंड्रेला तिराहे से पिलानी रोड पर कबूतर खाना, स्टेशन रोड और फिर खेतड़ी रोड पर भी जारी रहेगा।

नगरपालिका ईओ रोहित मील ने स्पष्ट किया कि इस अभियान के दौरान किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा नगरपालिका द्वारा उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा।

Related Articles