अखिल भारतीय किसान सभा का विरोध प्रदर्शन:उचित मुआवज़े और MSP पर मूंग खरीद सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
अखिल भारतीय किसान सभा का विरोध प्रदर्शन:उचित मुआवज़े और MSP पर मूंग खरीद सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना
झुंझुनूं : अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) ने किसानों की लंबे समय से लंबित विभिन्न मांगों को लेकर मलसीसर तहसील कार्यालय प धरना-प्रदर्शन किया। अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। किसानों ने सरकार की कथित उपेक्षा के खिलाफ अपना विरोध जताते हुए तत्काल समाधान की मांग की।
किसान सभा के तहसील महासचिव अरविन्द गढ़वाल ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान काफी लंबे समय से अटका हुआ है, जिसके कारण किसान मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश हुए हैं। उन्होंने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि इन लंबित मुद्दों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो अखिल भारतीय किसान सभा एक बड़ा और व्यापक आंदोलन खड़ा करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।
किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप
धरने की अध्यक्षता किसान सभा के तहसील उपाध्यक्ष देवकीनंदन बसेरा ने की। सभा को संबोधित करते हुए हरिसिंह महला ने सरकार पर किसानों के हितों की लगातार अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “सरकार किसान की सहनशीलता का इम्तिहान न ले।” उपाध्यक्ष देवकीनंदन बसेरा ने भी किसानों की मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग दोहराई।
प्रमुख मांगे और विरोध के कारण
- 765 केवी लाइन से प्रभावित किसानों का मुआवज़ा: 765 केवी हाई-टेंशन लाइन से प्रभावित किसानों को पारदर्शी तरीके से उचित और पर्याप्त मुआवज़ा तुरंत दिया जाए।
- रबी 2022-23 मुआवज़ा भुगतान: रबी की फसल 2022-23 के मुआवज़े से वंचित किसानों को भुगतान जल्द से जल्द जारी किया जाए।
- फसल बीमा क्लेम: बीते वर्षों का बकाया फसल बीमा क्लेम किसानों को दिलवाया जाए।
- मूंग की खरीद एमएसपी पर: समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग की खरीद तत्काल और पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971799


