मोहनपुरा-बल्लूपुरा में सड़क पर गंदे पानी का भराव:ग्रामीणों ने PWD पर लापरवाही का आरोप लगाया, किया प्रदर्शन
मोहनपुरा-बल्लूपुरा में सड़क पर गंदे पानी का भराव:ग्रामीणों ने PWD पर लापरवाही का आरोप लगाया, किया प्रदर्शन
पाटन : पाटन क्षेत्र के मोहनपुरा से बल्लूपुरा तक की मुख्य सड़क पर गंदे पानी के भराव से स्थानीय निवासी परेशान हैं। ये सड़क गांव में आवागमन का प्रमुख मार्ग है, जहां जलभराव के कारण स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क का निर्माण केवल 1.75 किलोमीटर तक ही किया है, जबकि लगभग 400 मीटर का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया गया है। इस अधूरे मार्ग के कारण शेष क्षेत्र में कीचड़, गंदगी और जलभराव की गंभीर समस्याएं बनी हुई हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि पूरा 2.5 किलोमीटर मार्ग नियमानुसार बनाया जाता, तो मोहनपुरा गांव को लंबे समय से चली आ रही कीचड़ और बदबू से राहत मिल सकती थी। इस अधूरे कार्य को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया है।
ग्रामीण अमर सिंह यादव ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए वे कई बार PWD के अभियंताओं से मिल चुके हैं। उन्होंने स्थानीय विधायक सुरेश मोदी से भी फोन पर बात कर समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

वहीं, PWD की JEN अंजना बाटर ने इस संबंध में बताया कि गांव की मुख्य सड़क पर गंदे पानी का जलभराव ग्रामीणों द्वारा अपनी नालियों का पानी सड़क पर छोड़ने के कारण होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां पानी भरता है, वहां पहले से बनी सीसी सड़क अच्छी स्थिति में है। अंजना बाटर ने आगे कहा कि यदि गंदे पानी का निकास सही ढंग से हो, तो मुख्य सड़क पर जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने ये भी बताया कि सरकार द्वारा स्वीकृत ढाई किलोमीटर नई सड़क का निर्माण नियमानुसार पूरा किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि अधूरे पड़े मार्ग के कारण उनके घरों के पास गंदा पानी इकट्ठा हो जाता है, जिससे लगातार बदबू फैलती है और आवागमन बेहद कठिन हो जाता है। फिसलन के कारण कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। इस दौरान अमर सिंह यादव, रोहितास यादव, भूपसिंह यादव, मालाराम शर्मा, सोनू शर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1972254


