[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ में शौर्य दिवस पर हुई सामूहिक श्री राम प्रस्तुति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिसाऊ में शौर्य दिवस पर हुई सामूहिक श्री राम प्रस्तुति

बिसाऊ में शौर्य दिवस पर हुई सामूहिक श्री राम प्रस्तुति

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : सनातन सेवा न्यास द्वारा स्थानीय हनुमान मंदिर में सामूहिक रुप से श्री राम स्तुति करके शौर्य दिवस मनाया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनातन सेवा न्यास के मलसीसर तहसील अध्यक्ष गौरव माटोलिया बिसाऊ ने कारसेवकों के योगदान को बताते हुए कहा कि यदि कारसेवक एकजुट नहीं होते तो हम आज शौर्य दिवस नहीं मना पाते | इसी क्रम में संभाग प्रभारी मनोज सहल के कारसेवा से जुड़े योगदान को भी सराहा गया | माटोलिया ने कहा कि अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर सनातनियों की एकजुटता और साहसपूर्ण शौर्य से बना है वैसे ही सभी सनातनियों को एकजुट रहने की आवश्यकता है | नगर सचिव मोहित शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सनातनियों को धन्यवाद दिया और युवाओं को सनातन सेवा न्यास से जुड़ने का आह्वान भी किया | कार्यक्रम के प्रारम्भ तथा अंत में युवाओं द्वारा जय श्री राम तथा हर हर हर महादेव के नारे भी लगाए गए | कार्यक्रम में सनातन सेवा न्यास के मलसीसर तहसील अध्यक्ष गौरव माटोलिया बिसाऊ, सनातन सेवा न्यास के बिसाऊ नगर सचिव मोहित शर्मा सहित हेमंत सैनी, श्यामसुंदर, सुधांशु शर्मा,हार्दिक शर्मा,प्रतीक चौधरी,देवांग शर्मा तथा अंकित शर्मा आदि सनातनी उपस्थित रहे |

Related Articles