पाटन कॉलेज में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन:छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर में दिखाई प्रतिभा
पाटन कॉलेज में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन:छात्रों ने प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर में दिखाई प्रतिभा
पाटन : पाटन कस्बे के राजकीय कॉलेज में चल रही तीन दिवसीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन विद्यार्थियों की प्रतिभा, सृजनशीलता और तर्कशक्ति को प्रदर्शित करने वाली विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रतियोगिता हुई
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीना ने बताया- इस आयोजन में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शनिवार को मुख्य रूप से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीमों के बीच सामान्य ज्ञान, विज्ञान, साहित्य और समसामयिक विषयों पर आधारित रोचक प्रश्न पूछे गए। यह प्रतियोगिता पांच चरणों में संपन्न हुई, जिसमें प्रश्न-उत्तर, ‘पहचानो तो जाने’ और दृश्य-श्रव्य राउंड विशेष रूप से आकर्षक रहे। प्रतिभागियों ने त्वरित और तार्किक उत्तर प्रस्तुत किए।
नुक्कड़ नाटक में सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ पर आधारित प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। इन नाटकों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता, नैतिकता और नागरिक दायित्वों का संदेश दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ‘मतदाता जागरूकता’ विषय पर अपनी रचनात्मकता और दृश्य संप्रेषण क्षमता का उपयोग करते हुए आकर्षक एवं सार्थक संदेशों से युक्त पोस्टर तैयार किए।
प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन सहायक आचार्य सरोज गुर्जर, रितु शर्मा और जितेंद्र मीना के निर्णायक मंडल द्वारा किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक आचार्य ज्योति शर्मा ने प्रभावी और सुव्यवस्थित रूप से किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. योगेश कुमार सबल और कार्यक्रम प्रभारी किरण यादव ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक क्षमता, टीम भावना और सामाजिक संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करने वाली रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक लेखा अधिकारी महेंद्र मधुकर वर्मा और प्रयोगशाला सहायक डॉ. सीता मीणा का भी योगदान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1966219


