[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में आरएलपी की ट्रैफिक सुधार की मांग की:थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में आरएलपी की ट्रैफिक सुधार की मांग की:थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

सरदारशहर में आरएलपी की ट्रैफिक सुधार की मांग की:थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी

सरदारशहर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरदारशहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने शहर के बाजार क्षेत्रों में अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम से आमजन को हो रही परेशानी पर चिंता व्यक्त की।

ज्ञापन में बताया गया कि पार्टी ने इससे पहले 9 सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी चौक पर धरना दिया था। उस समय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई सहमति के बाद 8 मांगें पूरी कर दी गई थीं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

पार्टी पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में सांवरमल जाखड़, राकेश चौधरी, धीरेंद्र सैनी, सत्यनारायण सैनी, रुपचंद सारण राजास, शिवा चौधरी, बालकिशन रेवाड़ और महेंद्र सरदारी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles