[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध 40 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा मय ट्रक सहित एक आरोपी गिरफतार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अवैध 40 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा मय ट्रक सहित एक आरोपी गिरफतार

अवैध 40 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा मय ट्रक सहित एक आरोपी गिरफतार

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान 

चुरु : जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव आई.पी.एस. ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवा के विरूद्व लगातार कार्यवाही करते हुए सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू व सुनिल कुमार झाझडिया आरपीएस वृताधिकारी वृत चूरू के निकटतम सुपरविजन एवं सुखराम चोटिया थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली चूरू के नेतृत्व में गुरुवार को किशनाराम मय जाब्ता को वास्ते गश्त व अवैध मादक पदार्थ की सुरागरसी हेतु एनएच 52 चूरू नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी एक ट्रक को इशारा कर रूकवाकर ट्रक चालक का नाम पता पुछा तो काफी घबरा गया तो संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त व्यक्ति की चैकिंग की गई दौराने चैकिग उक्त व्यक्ति निर्मल सिह पुत्र गुरदीप सिह जाति जटसिख उम्र 46 साल निवासी वार्ड नम्बर 03, खोपडा पुलिस थाना नोहर जिला हनुमानगढ के पास से अवैध 40 किलोग्राम डोडा पोस्त छीलका मिला। उक्त मादक पदार्थ मय ट्रक न. आरजे 23 जीसी 2851 जब्त कर जरिये फर्द प्रथक से गिरफतार किया गया एवं आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 268/2025 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया। प्रकरण में आरोपी से अनुसंधान जारी है।

Related Articles