जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा-शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो प्राथमिकता
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने कहा-शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण हो प्राथमिकता
झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने स्तर पर शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आगामी सप्ताह में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी तैयारियां तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 17 से 24 दिसंबर तक ग्रामीण सेवा शिविरों के फॉलोअप कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में कलेक्टर ने विभागीय निरीक्षणों को नियमित और पारदर्शी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में घूम रहे निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में भेजने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। जलदाय विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि पेयजल पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय पर की जाए, जिससे आमजन को असुविधा न हो। इसके साथ ही खाद्य एवं उर्वरक की उपलब्धता, ई-फाइलिंग की मॉनिटरिंग और कार्यालय परिसरों में साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965928


