वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय को मिली प्रदेश में प्री डीएलएड परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी
परीक्षार्थियों के हितों की सुरक्षा और न्यायसंगत प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर वीएमओयू प्रतिबद्ध : प्रो बीएल वर्मा, कुलगुरु
कोटा : राज्य सरकार द्वारा एक बार पुनः वीएमओयू की विश्वसनीयता परभरोसा जताते हुए प्रदेश के एकमात्र मुक्त वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को सत्र् 2026-27 में दो वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश-पूर्व परीक्षा प्री-डीएलएड के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वीएमओयू प्रदेश की पहली नैक ‘ए’ ग्रेड प्राप्त यूनिवर्सिटी है और ऐसे में राज्य सरकार ने राज्य ने इस प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी वीएमओयू को सौंप कर एक बार फिर वीएमओयू द्वारा प्रवेश परीक्षा के आयोजन की पारदर्शिता और उच्चतर क्षमता पर विश्वास जताया है।
जिम्मेदारी मिलने के साथ ही वीएमओयू प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों को राजस्थान के अध्यापक प्रारम्भिक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। इसको लेकर वीएमओयू ने आज विस्तृत अधिसूचना भी जारी कर दी हैं। । राजस्थान में प्रारम्भिक शिक्षा के शिक्षक बनने की राह देखने वाले हजारों अभ्यर्थियों के लिए प्री- डीएलएड एक अहम परीक्षा है।
इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को द्विवर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलता है। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा ने राज्य सरकार, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर एवं शिक्षा सचिव को इस परीक्षा का आयोजन की जिम्मेदारी देने के आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय मानक स्थापित किए जाए, ताकि प्रवेश परीक्षा कुशल, पारदर्शी और त्रुटिहीन हो सके।
प्रवेश परीक्षाओं की गुणवत्ता और उच्च दक्षता की महत्ती आवश्यकता है। पारदर्शिता-प्रामाणिकता, विश्वसनीयता व गोपनीयता की प्राथमिकता के साथ प्रतिभागी विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय पर परीक्षा परिणाम एवं इस परीक्षा में नवाचार को सम्मिलित कर वीएमओयू नवीन कीर्तिमान स्थापित करेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969863


