[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा पंचायत समिति की बैठक हुई:वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, मनरेगा के लिए बजट पारित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा पंचायत समिति की बैठक हुई:वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, मनरेगा के लिए बजट पारित

चिड़ावा पंचायत समिति की बैठक हुई:वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन, मनरेगा के लिए बजट पारित

चिड़ावा : चिड़ावा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार दोपहर पंचायत समिति सभागार में कार्यवाहक प्रधान रोहिताश धांगड की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई और लगभग आधे घंटे में समाप्त हो गई। बैठक में पहले पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा की गई। इसके बाद मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2025-26 के कार्यों के लिए 4 करोड 86 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही वर्ष 2026-27 की वार्षिक कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई और उसका अनुमोदन किया गया।

बैठक में तहसीलदार राम कुमार पूनिया की उपस्थिति में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास, आपदा प्रबंधन तथा पंचायतराज और ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं और मुद्दों पर चर्चा की गई।

बख्तावरपुरा के सरपंच अनिल कटेवा ने गांव से अलीपुर जाने वाले रास्ते पर झाडियों के कारण हो रही समस्या उठाई और रास्ते को चौडा करने तथा सड़क निर्माण की मांग की। सारी सरपंच उम्मेद सिंह ने स्कूल के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी लाइन को हटाने की मांग रखी। कार्यवाहक प्रधान रोहिताश धांगड ने कटानी रास्ते से तारबंदी हटाने का मुद्दा उठाते हुए तहसीलदार से पटवारियों को निर्देश देने का आग्रह किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न पंचायतों के सरपंच, अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles