लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट बिसाऊ की मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट बिसाऊ की मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर
बिसाऊ : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट बिसाऊ द्वारा आज एक सफल मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव राजकुमार स्वामी ने की। इस बैठक में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की योजना बनाते हुए सदस्यों ने आगामी महीनों में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों पर चर्चा की। बैठक के दौरान, सदस्यों ने दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में मनाए जाने वाले दिव्यांग दिवस के महत्व पर जोर दिया।
सचिव राजकुमार स्वामी ने बताया कि दिव्यांग दिवस के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके अलावा, कम्बल वितरण कार्यक्रम, कैम्प और प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत हाथ से बने थैले का उपयोग एवं वितरण भी प्रमुख बिंदुओं में शामिल रहा।
बिसाऊ तहसील प्रभारी सूर्यकान्त सैनी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को आगामी ट्रस्ट की गतिविधियों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सहयोग प्रदान करना है। हमें मिलकर प्रयास करना होगा ताकि हम अधिक से अधिक लोगों की मदद कर सकें।”
सचिव राजकुमार स्वामी ने सदस्यों को आगामी 15 दिनों में ट्रस्ट के दो महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “सभी सदस्यों को अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की आवश्यकता है। हमें अपने कार्यों को समय पर पूरा करना होगा ताकि हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।”इस बैठक में ट्रस्ट के अन्य सदस्य जैसे आनंद सैनी, आसिफ, समीर, आदिल, मुकेश सैनी आदि भी उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने मिलकर ट्रस्ट की योजनाओं को सफल बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965929


