[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगरपालिका बिसाऊ के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री के द्वारा गरिब लोगो के लिए कम्बल वितरण अभियान चलाया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

नगरपालिका बिसाऊ के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री के द्वारा गरिब लोगो के लिए कम्बल वितरण अभियान चलाया गया

नगरपालिका बिसाऊ के पुर्व चैयरमेन हारून खत्री के द्वारा गरिब लोगो के लिए कम्बल वितरण अभियान चलाया गया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : नगर पालिका बिसाऊ के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे के गरीब, बेसहारा, अनाथ व झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम अभियान सोमवार को प्रारंभ किया गया। हारून खत्री के सुपुत्र हाशिम खत्री ने बताया की हमारा लक्ष्य है की बिसाऊ कस्बे में कम से कम 100 कम्बल वितरण का है इसी के तहत आज हमने 15-20 लोगो को झुग्गी झोपड़ियां व घरो में जाकर कम्बल वितरण की है तथा आगामी 3 दिनों में कम 100 कम्बल गरिब व झुग्गी झोंपड़ीयो मे रहने वाले लोगों को वितरित करने का है। ताकि ठंड के मौसम में इन गरिब लोगो को समस्यां ना हो। हाशिम ने कहा कि मेरे पिताजी हारून खत्री बिसाऊ कस्बे के लोगों की समस्या समाधान के लिए निःस्वार्थ भाव से विगत लंबे समय से सर्वसमाज के सहयोग के लोगों के साथ खड़े रहे हैं तथा भविष्य में भी खड़े रहेंगे। इस दौरान उनके साथ अदनान तंवर , जावेद सैय्यद ,इस्माइल डायर, अनु कुरैशी ,सद्दाम खत्री, नफीस खत्री, वाशिद पठान, मुकेश कुमार मौजुद रहे।

Related Articles