[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर–दिल्ली रूट पर दिन में नियमित ट्रेन शुरू करने की उठी मांग, सांसद ने लोकसभा में नियम 377 के तहत रखा मुद्दा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीकर–दिल्ली रूट पर दिन में नियमित ट्रेन शुरू करने की उठी मांग, सांसद ने लोकसभा में नियम 377 के तहत रखा मुद्दा

सीकर–दिल्ली रूट पर दिन में नियमित ट्रेन शुरू करने की उठी मांग, सांसद ने लोकसभा में नियम 377 के तहत रखा मुद्दा

झुंझुनूं : सीकर–दिल्ली मार्ग पर झुंझुनूं और चिड़ावा होते हुए दिन के समय नियमित ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग लोकसभा में जोरदार तरीके से उठाई गई। क्षेत्र के सांसद ने गुरुवार को नियम 377 के तहत यह मुद्दा सदन में रखते हुए कहा कि इस रूट पर दिन में ट्रेन नहीं चलने से हज़ारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

सांसद ने बताया कि झुंझुनूं, चिड़ावा और सीकर शिक्षा, सेना और व्यापारिक गतिविधियों के प्रमुख केंद्र हैं। रोजाना बड़ी संख्या में सरकारी व निजी कर्मचारी, सैनिक, व्यापारी, छात्र और आम यात्री दिल्ली व आसपास के शहरों की यात्रा करते हैं, मगर ट्रेन सुविधा सीमित होने के कारण उन्हें सड़क मार्ग या अन्य विकल्पों पर निर्भर रहना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण धार्मिक स्थल भी हैं, जहाँ प्रतिदिन देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दिन की ट्रेन सेवा उपलब्ध न होने से श्रद्धालुओं सहित आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सांसद ने रेल मंत्री से सीकर–दिल्ली रूट पर झुंझुनूं व चिड़ावा होकर दिन में नियमित ट्रेन सेवा जल्द शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को यात्रा में राहत व आवश्यक सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय व्यापार व आवाजाही भी सुगम होगी।

Related Articles