शिक्षामंत्री ने स्कूलों से वापस लिया कार्यक्रम आदेश:बोले- पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है; अतिरिक्त कार्यक्रमों के आयोजन होने थे
शिक्षामंत्री ने स्कूलों से वापस लिया कार्यक्रम आदेश:बोले- पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है; अतिरिक्त कार्यक्रमों के आयोजन होने थे
रतनगढ़ : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में अतिरिक्त कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी अपने आदेश को वापस ले लिया है। यह निर्णय उन्होंने रतनगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम परीक्षाओं के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए उठाया गया है।
मंत्री दिलावर ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों का ध्यान भटक सकता है और उनकी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। छात्रों की सुविधा और उनकी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह आदेश वापस लिया गया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रतनगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। वे ओएसडी सुगनचंद मंडार की पुत्री और अपनी भांजी की शादी में उपस्थित थे, जहां कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस फैसले के अचानक बदले जाने से शिक्षा जगत में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।
विभाग ने अब स्पष्ट कर दिया है कि स्कूलों में फिलहाल किसी भी अतिरिक्त कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971343


