खेतड़ीनगर केसीसी में रेस्क्यू ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन:डीजीएमएस महानिदेशक ने किया शुभारंभ, पौधारोपण कर दिया हरित संदेश
खेतड़ीनगर केसीसी में रेस्क्यू ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन:डीजीएमएस महानिदेशक ने किया शुभारंभ, पौधारोपण कर दिया हरित संदेश
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर केसीसी में सुरक्षा और प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रेस्क्यू रूम एंड रिफ्रेशन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया। डीजीएमएस के महानिदेशक उज्ज्वल ताह ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। यह पहल खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
कार्यक्रम में डीजीएमएस उपमहानिदेशक (उदयपुर) आर. टी. मांडेकर, एचसीएल के निदेशक ऑपरेशन व अतिरिक्त प्रभार निदेशक (खनन) संजीव कुमार सिन्हा, रजनीश सींगड, केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता और निगमित कार्यालय कार्यपालक निदेशक उमेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने नवनिर्मित सेंटर की सभी सुविधाओं का निरीक्षण किया।

उद्घाटन के दौरान महानिदेशक उज्ज्वल ताह ने निर्देश दिए कि सेंटर में रोप-वे रेस्क्यू प्रशिक्षण को भी शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में ऊंचाई से जुड़े जोखिम बढ़ रहे हैं और ऐसे में रोप-वे रेस्क्यू का प्रशिक्षण आवश्यक है। उन्होंने केंद्र को आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित करने पर जोर दिया ताकि किसी भी ऊंचाई या कठिन स्थल पर फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला जा सके।
ताह ने कहा कि केसीसी में इस प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है। यह कर्मचारियों को तकनीकी और मानसिक रूप से सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की रोकथाम और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई आसान होगी।
कार्यक्रम में अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक मानव संसाधन एस. शिव दर्शी, उपमहाप्रबंधक सिविल मनीष गवई, उपमहाप्रबंधक यांत्रिक भूपेश बंबोरिया, सुनील कटेवा, नागेश राजपुरोहित, विनायक साहू, नीरज मीणा, रेस्क्यू टीम के जेवेश सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971103


