सीकर में पेड़ काटने पर भड़के लोग:कहा-प्रशासन विकास के नाम पर मनमर्जी कर रहा, PM खुद पेड़ लगाने को बोल रहे
सीकर में पेड़ काटने पर भड़के लोग:कहा-प्रशासन विकास के नाम पर मनमर्जी कर रहा, PM खुद पेड़ लगाने को बोल रहे
सीकर : सीकर में जयपुर रोड पर सड़क को चौड़ा करने के लिए काटे जा रहे हरे पेड़ों के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। जिन्होंने सड़क पर बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि एक तरफ तो देश के पीएम खुद एक पेड़ मां के नाम लगाने को बोल रहे हैं तो सीकर में सालों पुराने पेड़ों को क्यों काटा जा रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राजेंद्र झूरिया,महावीर जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

विकास के नाम पर क्यों काटा जा रहा है?
कांग्रेस नेता राजेंद्र झूरिया ने कहा कि ठेकेदारों की ओर से करीब एक दर्जन से ज्यादा पेड़ों को आरी चलाकर काट दिया गया। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक पेड़ ‘मां’ के नाम लगाने की अपील कर रहे हैं, तो फिर इसी सरकार के अधीन वर्षों पुराने बड़े पेड़ों को विकास के नाम पर क्यों काटा जा रहा है? यदि सच में पेड़ हटाना आवश्यक था तो प्रशासन इन्हें काटने के बजाय ट्रांसप्लांट कर दूसरी जगह शिफ्ट कर सकता था। इससे पेड़ भी बच जाते और सड़क निर्माण का काम भी हो सकता था।
प्रशासन विकास के नाम पर मनमर्जी कर रहा
झूरिया ने कहा कि सीकर में प्रशासन विकास के नाम पर मनमर्जी कर रहा है। यहां के कलेक्टर मुकुल शर्मा को भी जब किसी समस्या से अवगत करवाते हैं तो वह भी कोई उचित कार्रवाई नहीं करते हैं,ऐसे में अब सीकर के लोगों की सुनवाई कौन करेगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971182


