[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिजर्व पुलिस लाइन चूरू में डोडा पोस्ट, गांजा, हेरोइन व स्मैक सहित भारी मात्रा में मादक पदार्थ नष्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रिजर्व पुलिस लाइन चूरू में डोडा पोस्ट, गांजा, हेरोइन व स्मैक सहित भारी मात्रा में मादक पदार्थ नष्ट

कुल 42 प्रकरणों की करीब 55 क्विंटल से अधिक प्रतिबंधित सामग्री जलाई और जमीन में दबाई गई

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित रिजर्व पुलिस लाइन चूरू में शुक्रवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त भारी मात्रा में मादक पदार्थों का नष्टिकरण किया गया। कार्यवाही औषधि व्ययन समिति के अध्यक्ष एवं चूरू पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) के निर्देशन में की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सुनिल कुमार (RPS), अपराध शाखा के अधिकारी तथा समिति सदस्यों की उपस्थिति में यह नष्टिकरण प्रक्रिया पूरी की गई। कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 52(क) तथा भारत सरकार वित्त मंत्रालय की अधिसूचना (16 जनवरी 2015) के प्रावधानों के अनुसार की गई।

55 क्विंटल 63 किलो डोडा पोस्ट सहित कई नशीले पदार्थ नष्ट

कमेटी द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए मादक पदार्थों को जलाकर व जमीन में दबाकर नष्ट किया गया। नष्ट की गई सामग्री में शामिल रहे, 55 क्विंटल 63 किलोग्राम – डोडा पोस्ट, 7 किलोग्राम – गांजा, 0.036 ग्राम – हेरोइन, 0.037 ग्राम – स्मैक

42 प्रकरणों में जब्त माल का निस्तारण

जिन थानों के प्रकरण शामिल रहे – पुलिस थाना दूधवाखारा – 05, राजगढ़ – 08, सिद्धमुख – 03, सदर चूरू – 02, तारानगर-02, सुजानगढ़ – 04, सालासर – 01, कोतवाली चूरू – 02, भानीपुरा – 02, रतनगढ़ – 09, भालेरी – 01, सरदारशहर – 03, कुल 42 प्रकरण का नष्टिकरण पूरी पारदर्शिता और निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया गया।

Related Articles