[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के युवक की आबूरोड में संदिग्ध मौत:परिजनों ने की न्यायिक जांच और मुआवजे की मांग, पिता ने दी रिपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के युवक की आबूरोड में संदिग्ध मौत:परिजनों ने की न्यायिक जांच और मुआवजे की मांग, पिता ने दी रिपोर्ट

खेतड़ी के युवक की आबूरोड में संदिग्ध मौत:परिजनों ने की न्यायिक जांच और मुआवजे की मांग, पिता ने दी रिपोर्ट

खेतड़ी : सिरोही के पिंडवाड़ा स्थित एक सीमेंट कंपनी में काम करने गए खेतड़ी निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से मामले की न्यायिक जांच और सीमेंट कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है। खेतड़ी कस्बे के वार्ड निवासी विकास बबेरवाल (31), 23 नवंबर को पिंडवाड़ा की सीमेंट कंपनी में रंग-पेंट का काम करने गया था। पार्षद हरमेंद्र चनानिया के अनुसार, 26 नवंबर को विकास का दो अन्य युवकों से झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी।

मारपीट के दो दिन बाद, 28 नवंबर की सुबह विकास की अचानक मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को खेतड़ी ले आए। परिजनों ने विकास की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की गहनता से जांच की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि विकास के शरीर पर चोट के निशान भी थे। मृतक के पिता मंगलचंद और छोटा भाई मजदूरी करते हैं। विकास के परिवार में सात साल की बेटी और तीन माह का बेटा भी है। परिजनों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित मुआवजे की भी मांग की है।

घटना के बाद परिजन थाने पहुंचे और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की। पुलिस ने राजकीय उप जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। मृतक के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच की मांग की है।

Related Articles