[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में मेडिकल दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार:रॉड से शटर तोड़कर की थी वारदात, CCTV की मदद से पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में मेडिकल दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार:रॉड से शटर तोड़कर की थी वारदात, CCTV की मदद से पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा

झुंझुनूं में मेडिकल दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार:रॉड से शटर तोड़कर की थी वारदात, CCTV की मदद से पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ा

झुंझुनूं : कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में दो मेडिकल दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बंटी स्वामी को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल रॉड और नकदी बरामद की है। थानाधिकारी श्रवण कुमार नील का कहना है- पूछताछ में आरोपी ने अन्य वारदातें करना भी कबूला है।

रात में दो मेडिकल स्टोर बने निशाना

मामला 6 नवंबर 2025 की रात का है। परिवादी आशीष कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान न्यू श्री ओम मेडिकल स्टोर, जो लाम्बा कोचिंग हाउसिंग बोर्ड के सामने स्थित है। वहां दुकान का शटर तोड़कर चोरी की गई। चोर करीब 15 से 17 हजार रुपए कैश, दवाइयां और एक सोने की अंगूठी ले गए।

इसी रात पास ही स्थित एमएस आनन्दपुरिया मेडिकल स्टोर का भी ताला तोड़ा गया। यहां से चोर 4 से 5 हजार रुपए कैश और अन्य सामान चोरी कर ले गए। दो दुकानों पर एक ही रात में चोरी होने से व्यापारियों में घबराहट हो गई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले

वारदात के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सूचना पर पुलिस ने आरोपी बंटी स्वामी पुत्र किशनलाल (27) निवासी हाउसिंग बोर्ड, हाल वार्ड 55 मेघवालों की ढ़ाणी, मोडा पहाड़ रोड, झुंझुनूं को दस्तयाब किया। प्रारंभिक पूछताछ में उसकी हरकतें संदिग्ध पाई गईं। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया।

रॉड और कैश बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वह रॉड बरामद की, जिससे उसने दोनों दुकानों के शटर तोड़े थे। इसके साथ ही चोरी किए गए रुपए भी उसके पास से मिले। पुलिस ने बरामदगी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार आरोपी बंटी स्वामी ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि उसने पूर्व में भी कुछ वारदातें की हैं। हालांकि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

Related Articles