चांदगोठी में सहकारी समिति का उपकेंद्र शुरू:मूंग-मूंगफली खरीद के लिए किसानों को मिलेगी सुविधा
चांदगोठी में सहकारी समिति का उपकेंद्र शुरू:मूंग-मूंगफली खरीद के लिए किसानों को मिलेगी सुविधा
सादुलपुर : चांदगोठी में शुक्रवार को सादुलपुर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड की शाखा का उपकेंद्र शुरू किया गया। ये उपकेंद्र समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद वर्ष 2025-26 के लिए स्थापित किया गया है। इसका शुभारंभ समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया और पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र कालरी ने संयुक्त रूप से किया।
समिति अध्यक्ष गणपत राम ख्यालिया ने बताया कि इस उपकेंद्र के खुलने से क्षेत्र के किसानों को अब अपनी फसल बेचने के लिए राजगढ़ नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उपकेंद्र स्थायी रूप से संचालित होगा। ख्यालिया ने भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भूमि उपलब्ध होने पर चांदगोठी में गोदाम/वेयरहाउस और कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, समिति आगामी खरीफ सीजन से पहले किसानों को स्थानीय स्तर पर कीटनाशक, खाद-दवाइयां, पशु आहार और पशु दवाइयां उपलब्ध कराने पर भी कार्य कर रही है।
पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र कालरी ने इस पहल को किसानों के लिए बड़ी राहत बताया। उन्होंने कहा कि इससे किसानों का किराया-भाड़ा बचेगा और उन्हें राजगढ़ जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। कालरी ने चांदगोठी में पंचायत समिति की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर समिति संचालक रामकरण शर्मा, बद्री प्रसाद जांगिड़, शीशराम दनेवा, सरपंच भरत सिंह, पूर्व सरपंच धर्मपाल, वार्ड पंच रामकुमार सिंह, करतार सिंह, माल सिंह, दलीप सिंह राठौड़, दलीप सिंह कुल्हरी, जयसिंह पूनियां, बीरभान धांगड़ा, राजेश पूनियां, मनफूल पूनिया, मीर सिंह पीटीआई, अमर सिंह मिरासी, भूपेंद्र जांगिड़, रामयेग स्वामी, सज्जन पूनिया फौजी, सूबेदार सुमेर सिंह और दारा सिंह पूनियां सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समिति के कर्मचारियों में रामकिशन ख्यालिया, राकेश पूनिया, पवन धीन्धवाल और इकबाल चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971410


