जेजेटी यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस पर हुई संगोष्ठी
जेजेटी यूनिवर्सिटी में संविधान दिवस पर हुई संगोष्ठी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में 26 नवंबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजे महेंद्र सोलंकी ने उपस्थित विद्यार्थियों को कहा कि भारत के संविधान के प्रति जागरूकता लाने का कार्य राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण से लेकर तालुका विधिक सेवा समिति करती है राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कानून के प्रति आमजन को उनके कर्तव्य और अधिकारों के बारे में जागरूक करते हैं न्यायाधीश सोलंकी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र है और यहां पर आम व्यक्ति पहले अपने कर्तव्य को समझे उसके बाद अपने अधिकारों की बात करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
उन्होंने पिछड़े वर्ग को निशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने का तरीका भी बताया जिला प्राधिकरण इसके लिए 15100 नंबर पर भारतीय पोर्टल समस्या एवं कानूनी सलाह के बारे में समस्या समाधान हेतु कोई भी व्यक्ति कानूनी सलाह ले सकता है उन्होंने कहा कि “न्याय आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए पिटीशन लगाकर लोक अदालत में अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं उन्होंने कहा भारत का संविधान सर्वोपरि है और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क कानूनी सलाह प्राप्त की जा सकती है इस अवसर पर न्यायाधीश सोलंकी ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और कहा कि किसी भी कानूनी सलाह के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।
कार्यक्रम में प्रस्तावना वाचन , बाल संसद का आयोजन भी करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न भूमिका निभाई गयी। इस अवसर पर डॉ. मधु गुप्ता ने कहा कि पहले न्याय मिलना आसान नहीं था अब न्याय मिलना आसान हो गया है क्योंकि विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से लोगों में जागरूकता बढी है और बच्चों को कानूनी कर्तव्य और अधिकारो की जानकारी दी जाती है तो यह जानकारी उनके अभिभावकों तक भी पहुंचती है और इससे अच्छी कोई जागरूकता की प्रक्रिया नहीं हो सकती। पूर्व में सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मधु गुप्ता ने की विशिष्ट अतिथि एडवोकेट धीरज गोयल थे रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। ला विभाग की प्राचार्य डॉ. विजय माला ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थी भागीरथ, पंकज, नोमान, ने भी भारत के संविधान पर अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन साजिदा नें किया इस अवसर पर डा.अमन गुप्ता,डॉ. धर्मेंद्र, डॉ.रामनिवास सोनी, डा.नाजिया हुसैन, डॉ. अनंता शांडिल्या, सहित विश्वविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971250


