तीसरे चरण में भी जारी रहा लोकार्पण का कारवां
ग्राम पंचायतों में करोड़ों के विकास कार्य समर्पित, संविधान दिवस पर ली शपथ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला तीसरे चरण में भी जारी रहा। नैणासर, उड़सर, ढाणी पांचेरा, कानड़वास, आसपालसर और भोजरासर सहित कई ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य और प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित के करकमलों से हुआ।
इससे पहले रविवार और सोमवार को पहले व दूसरे चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति प्रधान निर्मला राजपुरोहित द्वारा करवाए गए करीब 41 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया जा चुका है।

कई नई सुविधाओं का शुभारंभ
लोकार्पित कार्यों में अटल सेवा केंद्र, नव-निर्मित पंचायत भवन, स्कूलों में कक्षा-कक्ष, खरंजा निर्माण, ट्यूबवेल, चारदिवारी, बरामदा, पुस्तकालय निर्माण सहित कई विकास कार्य शामिल हैं।
संविधान दिवस पर ली शपथ
26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष में सभी अतिथियों व ग्रामीणों को संविधान की शपथ दिलाई गई।
नेताओं ने रखे विचार
पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा- “मेरे जीवनकाल में ऐसा प्रधान पहली बार देखा है जिसने पांच वर्षों में करोड़ों के विकास कार्य करवाए और क्षेत्र में विकास पुरुष के रूप में पहचान बनाई।”
प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित ने कहा-“हमने गरीब को गणेश मानकर ‘तेरा तुझको अर्पण’ की भावना से विकास कार्य करवाए।”
जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य ने कहा कि भाजपा शासन में जिला परिषद व पंचायत समिति के माध्यम से अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
ग्रामीणों ने किया स्वागत
लोकार्पण कार्यक्रम में डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, भूमि विकास बैंक चेयरमैन ईश्वर डूडी, पूर्व प्रधान भैरोसिंह राजपुरोहित, कई सरपंच, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, सरपंच रतिराम डूडी, सरपंच गुड्डी देवी, प्रतिनिधि भागीरथ सारण, यूनुस खां सहित ग्रामीणों एवं कार्यकर्त्ताओं ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971342


