झुंझुनूं में डेंगू के अब तक 156 मरीज:जिले में पिछले पांच साल से कम आ रहे हैं मौसमी बीमारियों के मरीज
झुंझुनूं में डेंगू के अब तक 156 मरीज:जिले में पिछले पांच साल से कम आ रहे हैं मौसमी बीमारियों के मरीज
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में डेंगू-मलेरिया जैसे मौसमी रोग हर साल बड़ी चुनौती बनकर सामने आते हैं, लेकिन इस साल स्थिति पहले से काफी बेहतर रही। जिले में अब तक डेंगू के 156, मलेरिया का 1 और चिकनगुनिया के 6 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसे मौसमी बीमारियों के मामलों में आई बड़ी गिरावट मान रहे हैं। अच्छी बरसात, समय पर फॉगिंग और लोगों की बढ़ती जागरूकता इसके प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार झुंझुनूं में बरसात तेज हुई, जिससे खुले स्थानों पर जमा पानी बह गया और मच्छर का लार्वा पनप नहीं पाया। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने कहा- अच्छी मॉनसून गतिविधि और लोगों की जागरूकता ने इस बार जिले में डेंगू के मामलों को काफी हद तक नियंत्रित किया है। यह मौसमी बीमारियों के खिलाफ सकारात्मक संकेत है।

शेखावाटी में इस बार कंट्रोल रही मौसमी बीमारियां
शेखावाटी के अन्य जिलों की बात करें तो सीकर और चूरू में भी स्थिति इस बार संतुलित रही। सीकर में डेंगू के 50, मलेरिया के 5 और चिकनगुनिया के 7 मरीज सामने आए। वहीं चूरू में 47 डेंगू, 9 मलेरिया और 9 चिकनगुनिया के केस मिले। तीनों जिलों में इस वर्ष गंभीर केस या मौत का मामला सामने नहीं आने से स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है।
अगर प्रदेश के आंकड़ों से तुलना करें तो राजस्थान में इस साल अब तक डेंगू के 3,496, मलेरिया के 1,557 और चिकनगुनिया के 289 केस मिले हैं। यह संख्या पिछले चार-पांच सालों से लगातार कम होती जा रही है। वर्ष 2021 में प्रदेश में डेंगू के 20 हजार से अधिक मरीज मिले थे, जबकि 2025 में यह संख्या घटकर एक चौथाई से भी कम रह गई है। मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर समाज और स्वास्थ्य व्यवस्था, दोनों ही स्तरों पर सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं।
डेंगू के मामलों में बीकानेर इस बार भी प्रदेश में सबसे ऊपर रहा, जहां 561 मरीज मिले, जबकि सिरोही में केवल 5 मरीज दर्ज हुए। झुंझुनूं जिले की स्थिति इस सूची में अपेक्षाकृत बेहतर मानी जा रही है, क्योंकि जिले में संक्रमण सीमित दायरे में ही रहा। फील्ड टीमों की ओर से लगातार फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन इस नतीजे के पीछे अहम वजह बताया जा रहा है।

जिले में पांच साल से गिर रहा है मौसमी बीमारियों का ग्राफ
पांच साल के आंकड़ों की बात करें तो मौसमी बीमारियों का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। 2021 में जहां प्रदेश में डेंगू के 20,141 मरीज मिले थे, वहीं 2025 में यह संख्या घटकर 3,496 रह गई। मलेरिया और चिकनगुनिया में भी इसी तरह की गिरावट दर्ज हुई है। यह ट्रेंड बताता है कि स्वास्थ्य विभाग की रणनीति सही दिशा में है और लोग अब पहले से ज्यादा सतर्क हो चुके हैं।
झुंझुनूं जिला लंबे समय से डेंगू के चुनौति पूर्ण सीजन का सामना करता रहा है, लेकिन इस साल संक्रमण में कमी से चिकित्सा विभाग को बड़ी राहत मिली है। साल के 11 महीनों में डेंगू-मलेरिया से एक भी मौत दर्ज नहीं होना इस बात का संकेत है कि जिले में रोकथाम के प्रयास प्रभावी रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971182


