[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुकानदार पर लोहे के पाइप से हमला:दामाद पर हमले की साजिश रचने का आरोप, मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

दुकानदार पर लोहे के पाइप से हमला:दामाद पर हमले की साजिश रचने का आरोप, मामला दर्ज

दुकानदार पर लोहे के पाइप से हमला:दामाद पर हमले की साजिश रचने का आरोप, मामला दर्ज

राजगढ़ : राजगढ़ के लम्बोर खेड़ी बस स्टैंड पर एक परचून दुकानदार पर जानलेवा हमला किया गया। चार अज्ञात हमलावरों ने लोहे के पाइप से दुकानदार जयवीर सिंह (57) को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में जयवीर सिंह ने अपने दामाद पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना बीती शाम करीब 6 बजे हुई, जब जयवीर सिंह अपनी दुकान के बरामदे में बैठे थे। तभी बैरासर की तरफ से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आई। गाड़ी से एक युवक लोहे का पाइप लेकर उतरा और जयवीर सिंह पर हमला कर दिया। इसके बाद गाड़ी से तीन अन्य युवक भी उतरे, जिनके हाथों में भी लोहे के पाइप थे। उन्होंने जयवीर सिंह के हाथ-पैरों पर वार किए और जान से मारने की धमकी दी।

जयवीर सिंह के शोर मचाने पर उनका बेटा वहां पहुंचा और अन्य लोग भी इकट्ठा होने लगे। यह देखकर चारों हमलावर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर राजगढ़ की तरफ भाग गए। जयवीर सिंह को उनके बेटे ने राजगढ़ के श्रीनाथ अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में दिए बयान में जयवीर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके दामाद नेकराम ने भरण-पोषण के एक अदालती मुकदमे की रंजिश के चलते इन चारों लड़कों को भेजकर उन पर हमला करवाया है।

पुलिस द्वारा दर्ज बयान के अनुसार, जयवीर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। उनके माथे से खून बह रहा था, दाहिने हाथ के पंजे पर सफेद पट्टी बंधी थी, दाहिने कंधे पर चोट के निशान थे, बाएं पैर और पेट पर भी चोटें थीं। दाहिने पैर के टखने के पास और बाएं हाथ की कोहनी के पास सूजन के साथ चोट लगी थी। पुलिस ने जयवीर सिंह के बयान और चोटों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Articles