चिड़ावा के भगिनिया जोहड़ में लगी आग:पांच दिन में तीसरी घटना, डंपिंग यार्ड में फैला कचरा जला
चिड़ावा के भगिनिया जोहड़ में लगी आग:पांच दिन में तीसरी घटना, डंपिंग यार्ड में फैला कचरा जला
चिड़ावा : चिड़ावा शहर के पिलानी रोड स्थित भगिनिया जोहड़ में पिछले पांच दिनों के भीतर तीन बार आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग जोहड़ के पास बने डंपिंग यार्ड में फैले कचरे में लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरे में बार-बार आग लगने के पीछे किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जो किसी परेशानी के चलते ऐसा कर रहा है।
प्रत्येक बार आग लगने की सूचना पर चिड़ावा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर कर्मियों ने बताया कि डंपिंग यार्ड तक पहुंचने के लिए उचित रास्ता नहीं है और चारों ओर कचरा फैला होने के कारण गाड़ी को अंदर तक ले जाने में परेशानी होती है।
फायर कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि इसी तरह आग लगती रही, तो यह शहर के अन्य हिस्सों तक भी फैल सकती है। उन्होंने प्रशासन से इस ओर तत्काल ध्यान देने की अपील की है।
हाल ही में देर रात लगी आग बुझाने के लिए चिड़ावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची थी। फायर कर्मी दयाराम और अनिल ने आग पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आवश्यकता पड़ने पर पिलानी विद्या विहार नगर पालिका से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई थी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1969265

