[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेरला में सर छोटूराम की जयंती मनाई गई:किसानों के मसीहा को श्रद्धा सुमन अर्पित, उनके संघर्षों को किया याद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

बेरला में सर छोटूराम की जयंती मनाई गई:किसानों के मसीहा को श्रद्धा सुमन अर्पित, उनके संघर्षों को किया याद

बेरला में सर छोटूराम की जयंती मनाई गई:किसानों के मसीहा को श्रद्धा सुमन अर्पित, उनके संघर्षों को किया याद

सूरजगढ़ : बेरला में दीनबंधु सर छोटूराम की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। गांव के खरड़िया भवन में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के मसीहा को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाती लाल शर्मा ने की। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों और समाजजनों ने सर छोटूराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जाट समाज के अध्यक्ष जगदेव सिंह खरड़िया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि दीनबंधु सर छोटूराम वास्तव में किसानों के रहनुमा थे। उन्होंने किसानों को संदेश दिया था, “भोले किसान! तू बोलना सीख ले और अपना दुश्मन पहचान ले।”

खरड़िया ने बताया कि अंग्रेजी शासनकाल में जब सर छोटूराम पंजाब के राजस्व मंत्री थे, तब उन्होंने किसानों को शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए कई ऐतिहासिक कानून बनवाए। इनमें 1934 का पंजाब ऋण मुक्ति अधिनियम, 1938 का साहूकार पंजीकरण एक्ट और 1938 का गिरवी जमीनों की मुफ्त वापसी एक्ट प्रमुख थे।

इन कानूनों के लागू होने से किसानों को साहूकारों और सूदखोरों के चंगुल से बड़ी राहत मिली, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आई। उन्होंने यह भी बताया कि एक बार जब अंग्रेज वायसराय ने किसानों से गेहूं कम कीमत पर खरीदने का प्रयास किया, तो सर छोटूराम ने उनका विरोध किया। उन्होंने वायसराय को उच्च दर पर गेहूं खरीदने के लिए मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर भवानी सिंह खरड़िया, प्रदीप कुमार, बिहारी लाल, सरदार सिंह सिरोवा, चेतन्य देव, इन्द्रो धतरवाल, प्रवीण कुमार, नवीन कुमार, चन्द्रकला, सावित्री सांगवान, परमेश्वरी, सुमन, सविता खरड़िया, पायल, सृष्टि, विनोद सैनी, मनीष सिंघल और अध्यापक जगत गुरू सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles