झुंझुनूं में 30 दिन का न्यायोत्सव शुरू:1 लाख लोगों को शपथ दिलाने का है लक्ष्य, पहले दिन 5 हजार ने ली
झुंझुनूं में 30 दिन का न्यायोत्सव शुरू:1 लाख लोगों को शपथ दिलाने का है लक्ष्य, पहले दिन 5 हजार ने ली
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में उपभोक्ता अधिकारों को मजबूत करने और आमजन में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को 30 दिवसीय कंज्यूमर्स वॉयस न्यायोत्सव का शुभारंभ हुआ। कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को उपभोक्ता अधिकारों, खरीद के बिल लेने की आदत, मानक चिह्नित उत्पादों की पहचान और धोखाधड़ी की स्थिति में आयोग से न्याय पाने की प्रक्रिया से अवगत कराना है।
‘जल्द ही लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद’
कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि यह विशेष अभियान एक महीने तक चलेगा और पूरे जिले में जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। आयोग का लक्ष्य है कि 1 लाख उपभोक्ताओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपभोक्ता शपथ दिलाई जाए। अभियान की पहली ही सुबह लगभग 5000 से अधिक उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन शपथ लेकर प्रमाण-पत्र डाउनलोड किए, जिससे आयोग का उत्साह और बढ़ गया है। मील ने कहा, “शुरुआत बहुत अच्छी रही है और हमें पूरा विश्वास है कि 1 लाख का आंकड़ा हम निर्धारित समय से पहले ही हासिल कर लेंगे।”
ऑनलाइन उपभोक्ता जागरूकता शपथ अभियान भी लॉन्च
कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन उपभोक्ता जागरूकता शपथ अभियान भी लॉन्च किया गया। इसके तहत एक क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करते ही उपभोक्ता तुरंत शपथ ले सकते हैं और प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उपभोक्ता इसे ई-मेल पर भी प्राप्त कर सकते हैं। इस तकनीकी सुविधा ने कार्यक्रम को आधुनिक स्वरूप दिया है और बड़ी संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कई अधिवक्ताओं ने मौके पर ही लोगों को बताया कि रोजमर्रा की खरीदारी में बिल लेने से न सिर्फ उपभोक्ता सुरक्षा बढ़ती है, बल्कि टैक्स चोरी पर भी नियंत्रण होता है।
‘हर खरीद पर हमेशा बिल जरूर लें’
अध्यक्ष मनोज मील ने कहा कि उपभोक्ता अधिकार सिर्फ कानून की भाषा नहीं, बल्कि हर नागरिक की सुरक्षा का हिस्सा हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी वस्तु या सेवा की खरीद पर हमेशा बिल लें, उत्पाद के मानक चिन्ह (ISI, AGMARK आदि) की जांच करें और यदि कोई व्यापारी गलत व्यवहार करता है, खराब उत्पाद देता है या सेवा में लापरवाही बरतता है, तो उपभोक्ता आयोग में शिकायत करके न्याय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आयोग का उद्देश्य उपभोक्ता और विक्रेता के बीच पारदर्शिता स्थापित करना है।
30 दिन में होंगे कई आयोजन
इस 30 दिवसीय न्यायोत्सव के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर रंगोली प्रतियोगिता, संगोष्ठी, सेमिनार, जागरूकता रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। स्कूलों-कॉलेजों में विशेष व्याख्यान आयोजित होंगे जहां विशेषज्ञ छात्रों को उपभोक्ता संरक्षण कानून, शिकायत प्रक्रिया और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1969809


