[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तनगढ़ में चाचा-भतीजे से शराबी युवकों की मारपीट:जातिसूचक गालियां और धक्का-मुक्की का आरोप, केस दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़रतनगढ़राजस्थानराज्य

तनगढ़ में चाचा-भतीजे से शराबी युवकों की मारपीट:जातिसूचक गालियां और धक्का-मुक्की का आरोप, केस दर्ज

तनगढ़ में चाचा-भतीजे से शराबी युवकों की मारपीट:जातिसूचक गालियां और धक्का-मुक्की का आरोप, केस दर्ज

रतनगढ़ : रतनगढ़ में चाचा-भतीजे के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। शराब पीकर शोर मचा रहे कुछ युवकों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और धक्का-मुक्की की। इस संबंध में रविवार को पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, वार्ड संख्या 11 निवासी नवरतन खटीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके चाचा डूंगरमल का तेरापंथ भवन के पास एक बाड़ा है। 20 नवंबर की शाम डूंगरमल अपने बाड़े में थे।

इसी दौरान, सामने की दुकान पर विनय शर्मा, शेरू स्वामी, रजनीश गाडगिल सहित लगभग सात-आठ युवक शराब पी रहे थे और जोर-जोर से बातें कर रहे थे। जब डूंगरमल ने उन्हें शोर न मचाने के लिए कहा, तो युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

युवकों ने डूंगरमल को जातिसूचक गालियां भी दीं। जब नवरतन खटीक वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। पुलिस ने नवरतन खटीक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीवाईएसपी इनसार अली कर रहे हैं।

Related Articles