[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्मशान के पास कीचड़ में मिला बच्चा:भूख से बिलख रहा था, मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने सीने से लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

श्मशान के पास कीचड़ में मिला बच्चा:भूख से बिलख रहा था, मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने सीने से लगाया

श्मशान के पास कीचड़ में मिला बच्चा:भूख से बिलख रहा था, मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने सीने से लगाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : झुंझुनू जिले के बिसाऊ में शनिवार सुबह एक नवजात शिशु प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ मिला। यह नवजात भीखनसर सड़क मार्ग पर श्मशान घाट के पास गंदे पानी के किनारे पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बच्चे को रोते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने बच्चे को उठाया और सीने से लगा लिया। फिलहाल बच्चे का राजकीय बीडीके अस्पताल की नवजात शिशु इकाई (NICU) में इलाज जारी है। बच्चे का जन्म 12 से 48 घंटे के बीच होना सामने आया है। बिसाऊ कस्बे में शनिवार सुबह श्मशान घाट के पास कीचड़ में एक बच्चा प्लास्टिक बैग में लिपटा पड़ा मिला। लोगों ने मासूम के रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी।

मेडिकल टीम ने बच्चे को दूध पिलाने का भी प्रयास किया। फिलहाल बच्चा बीडीके हॉस्पिटल की NICU में भर्ती है।

सुबह सुनाई दी रोने की आवाज, ग्रामीण पहुंचे दौड़ते

बिसाऊ निवासी मदनलाल और आसपास के कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे। अचानक उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आस-पास गंदगी और पानी था। बिसाऊ थानाधिकारी महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। बिना समय गंवाए बच्चे को गोद में लिया और सीने से लगाया। मासूम को बिसाऊ के जटिया अस्पताल पहुंचाया।

यहां डॉ. निधि ने बच्चे को प्राथमिक इलाज दिया। उनके अनुसार- बच्चे का शरीर ठंडा पड़ चुका था। जन्म के तुरंत बाद देखभाल नहीं मिलने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया था। बच्चे की स्थिति को स्थिर करते ही उसे बीडीके रेफर कर दिया।

मासूम का वजन ढाई किलो

बीडीके हॉस्पिटल के PMO डॉ. भाम्बू ने बताया- नवजात का वजन 2.5 किलोग्राम है। उसकी बॉडी के टेम्प्रेचर में हल्की कमी दर्ज की गई है। हालांकि, सांस की गति सामान्य है। नवजात शिशु इकाई के प्रभारी डॉ. विजय झाझड़िया ने बताया- नवजात शिशु की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। बच्चे की दुध पीने की क्षमता (sucking reflex) सही है और आंत्र (bowel) परिपक्व होने के कारण उसे हर 2 घंटे के गेप पर फीड देना शुरू किया है।

Related Articles