पलसाना पंचायत समिति में 7 नई ग्राम पंचायतें गठित:पुनर्गठन से बढ़ेंगे सरपंच-पंचों के पद, बदलेगा स्थानीय राजनीतिक समीकरण
पलसाना पंचायत समिति में 7 नई ग्राम पंचायतें गठित:पुनर्गठन से बढ़ेंगे सरपंच-पंचों के पद, बदलेगा स्थानीय राजनीतिक समीकरण
रानौली : राज्य सरकार द्वारा जारी पंचायत पुनर्गठन अधिसूचना का व्यापक असर सीकर जिले के पलसाना पंचायत समिति क्षेत्र में देखने को मिला है। इस पुनर्गठन के तहत क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों की सीमाओं में बदलाव किया गया है, और 7 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। नवगठित ग्राम पंचायतों में मकसूदपुरा, भगतपुरा, गोवर्धनपुरा, सांवलपुरा, इंद्रपुरा, माण्डोली और भोजा की ढाणी शामिल हैं। इन गांवों को अब पंचायत मुख्यालय का दर्जा मिल गया है।
इन नई ग्राम पंचायतों के गठन से क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के पदों में बढ़ोतरी होगी। प्रत्येक नई पंचायत में अलग सरपंच और उपसरपंच का चुनाव होगा। साथ ही, नए वार्ड निर्धारण के कारण वार्ड पंचों की संख्या में भी वृद्धि होना तय है।
ग्रामीणों का मानना है कि पंचायत मुख्यालय बनने से अब विकास कार्यों में तेजी आएगी। इसके अलावा, लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनकी सुविधा बढ़ेगी। स्थानीय राजनीति पर भी इन बदलावों का बड़ा प्रभाव पड़ेगा। कई जगहों पर चुनावी समीकरण पूरी तरह बदलने की संभावना है। आगामी पंचायत चुनाव अब संशोधित परिसीमन के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीणों ने राज्य सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यह कदम स्थानीय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971170


