[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित:राजकीय रुइया कॉलेज में NSS स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित:राजकीय रुइया कॉलेज में NSS स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर आयोजित:राजकीय रुइया कॉलेज में NSS स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

रामगढ़ शेखावाटी : रामगढ़ शेखावाटी स्थित राजकीय रुइया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की दोनों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत श्रमदान करना था। शिविर के प्रथम सत्र में, NSS स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमन कुमारी और डॉ. सिकंदर अली के नेतृत्व में कॉलेज परिसर और उद्यानों की साफ-सफाई की। इस दौरान सभी स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया।

बौद्धिक सत्र में डॉ. अरिंदम बासु ने स्वयंसेवकों को “सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने पैदल चलने, दोपहिया और चौपहिया वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों, यातायात नियमों के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत एक खुली वैचारिक गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने कौमी एकता और जातिवाद जैसे विषयों पर खुलकर चर्चा की।

NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिकंदर अली ने कौमी एकता सप्ताह के कार्यक्रमों में स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और उन्हें समाज में सभी वर्गों के बीच सामाजिक एकता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. महेश कुमार स्वामी ने शिक्षा के माध्यम से समाज में फैले जातिवाद को समाप्त करने पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

ई.एल.सी. प्रभारी डॉ. ज्योति जांगिड़ ने चयनित ब्रांड एंबेसडर को घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के गणना प्रपत्र भरने में सहायता करने के लिए प्रेरित किया। श्रमदान के बाद सभी स्वयंसेवकों को जलपान कराया गया। स्वयंसेवकों ने अनुशासन और निष्ठा के साथ श्रमदान कर शिविर को सफल बनाया।

Related Articles