रींगस में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल:ट्रक से टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हुए, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
रींगस में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो घायल:ट्रक से टक्कर के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हुए, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल
रींगस : रींगस में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहला हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर देवनगर कॉलोनी के पास एक ट्रक और चारे से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच हुआ। इस भीषण टक्कर में ट्रैक्टर डिवाइडर से टकराकर दो टुकड़ों में बंट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक पंजाब निवासी नाजीर सिंह घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।

पुलिस को नाजीर सिंह ने बताया- वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में चारा भरकर हाड़ोता, चौमू जा रहे थे, तभी मूंगफली से भरे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
इस दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर और ट्रॉली को सड़क से हटवाया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरा हादसा भी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर गुरुवार शाम को हुआ जिसमें एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। यह हादसा बावड़ी और ठीकरिया गांव के बीच स्थित ढाणी काजला वाली के पास हुआ।

पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी। घायल बाइक सवार की पहचान रींगस निवासी बजरंग गवारिया पुत्र महावीर गवारिया के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बजरंग को राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां बजरंग की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सा अधिकारियों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रेफर कर दिया।पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971279


