साण्डवा स्वास्थ्य केंद्र में चरमराई सफाई व्यवस्था:परिसर में कचरे के ढेर, मरीजों को संक्रमण का खतरा
साण्डवा स्वास्थ्य केंद्र में चरमराई सफाई व्यवस्था:परिसर में कचरे के ढेर, मरीजों को संक्रमण का खतरा
चूरू : साण्डवा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। परिसर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिससे मरीजों में संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कई स्थानों पर अधजला कचरा पड़ा है, जबकि कुछ कचरा प्लास्टिक की थैलियों में भरकर रखा गया है। भवन के चारों ओर गड्ढे खोदकर उनमें भी कचरा डाला गया है, जो कहीं आधा जला हुआ है तो कहीं बिना जला पड़ा है।
सफाई के अभाव के कारण मरीजों को हर समय संक्रमण का डर सताता रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि आपातकालीन स्थिति जैसे सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर भी इस केंद्र में उचित उपचार नहीं मिलता, बल्कि मरीजों को तुरंत रेफर कर दिया जाता है। ग्रामीणों द्वारा सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, रतनगढ़ को बार-बार शिकायत करने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।
गांव के जनप्रतिनिधि जैसे उपसरपंच शिवशंकर पारीक, ब्लॉक सदस्य विक्रमसिंह राठौड़, पंचप्रतिनिधि गोविंदप्रसाद नाई और भाजपा के वरिष्ठ सदस्य लालचंद सोनी ने सीएमएचओ के कई बार साण्डवा आने पर भी मरीजों की समस्याओं से अवगत कराया है। वर्तमान में इस केंद्र में केवल सामान्य जुकाम-बुखार का ही इलाज मिलता है। गंभीर बीमारियों के लिए मरीजों को निजी चिकित्सालयों या फिर सुजानगढ़ और बीकानेर जाकर इलाज करवाना पड़ता है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971177


