[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इथेनॉल केमिकल से भरा ट्रक पलटा:दमकल बुलाई, जेसीबी से गड्ढा खोदकर केमिकल को बहाया जा रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

इथेनॉल केमिकल से भरा ट्रक पलटा:दमकल बुलाई, जेसीबी से गड्ढा खोदकर केमिकल को बहाया जा रहा

इथेनॉल केमिकल से भरा ट्रक पलटा:दमकल बुलाई, जेसीबी से गड्ढा खोदकर केमिकल को बहाया जा रहा

सरदारशहर : सरदारशहर मेगा हाईवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। भानीपुरा पुलिस थाने के पास बीकानेर बड़े स्टैंड के पास इथेनॉल केमिकल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक से केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। सूचना मिलते ही भानीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि इथेनॉल एक ज्वलनशील रसायन है, जिसके कारण आग लगने की आशंका थी। इसे देखते हुए दमकल दल को भी मौके पर बुलाया गया।

सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची।
सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची।

केमिकल रिसाव को रोकने के लिए एक बड़ी जेसीबी मशीन बुलाई गई। जेसीबी से गड्ढा खोदकर केमिकल को उसमें नियंत्रित तरीके से बहाया जा रहा है। पुलिस टीम मौके पर तैनात है और हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सावधानीपूर्वक सुनिश्चित की जा रही है। यह ट्रक पंजाब से किशनगढ़ (अजमेर) की ओर जा रहा था। भानीपुरा के पास अचानक एक गाय के सामने आ जाने से चालक ने स्टीयरिंग मोड़ा, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

इथेनॉल एक ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ है, जिसे इथाइल अल्कोहल भी कहा जाता है। यह रंगहीन, तेज गंध वाला और आसानी से आग पकड़ने वाला रसायन है। इसका उपयोग मुख्य रूप से पेट्रोल में मिलाकर ईंधन (इथेनॉल-मिश्रित ईंधन) तैयार करने में होता है। इसके अतिरिक्त, यह दवाइयों, सैनिटाइज़र, पेंट, परफ्यूम और क्लीनर के निर्माण में तथा कुछ उद्योगों में सॉल्वेंट के रूप में भी इस्तेमाल होता है।

Related Articles