[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थोई डूंगरी खनन धरना: 15वें दिन जांच टीम पहुंची:तहसीलदार ने सभी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़थोईराजस्थानराज्यसीकर

थोई डूंगरी खनन धरना: 15वें दिन जांच टीम पहुंची:तहसीलदार ने सभी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए

थोई डूंगरी खनन धरना: 15वें दिन जांच टीम पहुंची:तहसीलदार ने सभी अधिकारियों को जांच के आदेश दिए

थोई : करड़का रोड स्थित भोमिया जी मंदिर प्रांगण में चल रहे खनन और हैवी ब्लास्टिंग के विरोध में धरने के 15वें दिन श्रीमाधोपुर एसडीएम के निर्देश पर गठित टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आरएलपी नेता गोपाल आर्य भी धरने में शामिल हुए। टीम में तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, माइनिंग इंजीनियर छगन लाल, खनि कार्य निदेशक हिम्मत सिंह, थोई थानाधिकारी नेकीराम और पटवारी सुरेश गोरा शामिल थे। अधिकारियों ने धरनार्थियों से बातचीत की।

तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा ने टीम के साथ उन मंदिरों और मकानों का निरीक्षण किया, जिनमें दरारें आने का आरोप था। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को खनन लीज क्षेत्र की सीमा और दरारों की जांच करने का निर्देश दिया। थोई थानाधिकारी नेकीराम को हैवी ब्लास्टिंग की जांच करने और खनन न होने देने के लिए निर्देशित किया गया। पटवारी सुरेश गोरा को लीज खसरा नंबर 467 के सीमा ज्ञान की रिपोर्ट तथा डूंगरी के पास गोचर भूमि पर अवैध अतिक्रमण को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया। सभी अधिकारियों को 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया।

तहसीलदार ने रिपोर्ट आने तक डूंगरी लीज प्रतिनिधि लव कुमार को खनन कार्य बंद रखने का आदेश दिया। लव कुमार ने जांच में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा की कार्यशैली पर सभी धरनार्थियों ने भरोसा जताया, जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया। इस दौरान संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, तेजपाल बल्ड़वाल, नरेंद्र टेलर, भवानी शंकर टेलर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles