खाटूश्यामजी में मंदिर कमेटी बनवाएगी सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग:8 करोड़ की लागत से बनेगी, मंदिर कमेटी ने दिया स्वीकृति पत्र
खाटूश्यामजी में मंदिर कमेटी बनवाएगी सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग:8 करोड़ की लागत से बनेगी, मंदिर कमेटी ने दिया स्वीकृति पत्र
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
खाटूश्यामजी : श्रीश्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी के सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग बनवाएगी। आज श्रीश्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने स्कूल के प्रिंसीपल को स्वीकृति पत्र सौंपा। खाटूश्यामजी में सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने के विभागीय आदेश जारी हो चुके हैं। श्रीश्याम मंदिर कमेटी स्कूल की नई बिल्डिंग के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च करेगी। स्कूल की प्रस्तावित नई बिल्डिंग में 22 कमरे बनेंगे, इनमें सभी कक्षा कक्ष, प्रिंसिपल ऑफिस, लाइब्रेरी, स्टोर, लैब, कंप्यूटर रुम आदि शामिल हैं। स्कूल की नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर स्टूडेंट्स और कस्बेवासी काफी खुश है।
श्रीश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान और मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि खाटूश्यामजी में देश-विदेश से लोग आते हैं, इसलिए स्कूल परिसर को भी आधुनिक ढंग से तैयार किया जाना जरुरी है। अच्छे कैंपस में पढ़े हुए स्टूडेंट्स भी अच्छा रिजल्ट देंगे। खाटूश्यामजी की श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने नई बिल्डिंग के निर्माण का स्वीकृति पत्र आज प्रिंसीपल बनवारी लाल कुमावत और वाइस प्रिंसीपल रंजना जांगिड़ को सौंप दिया है। खाटूश्यामजी के धार्मिक महत्त्व के पैटर्न पर बिल्डिंग का निर्माण होगा। गौरतलब है कि खाटूश्यामजी में स्वदेश दर्शन योजना-2 के तहत विकास कार्यों तथा रेलवे स्टेशन समेत कई नई सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1929904


