डूमौली खुर्द गांव में शहीद बीनाराम की प्रतिमा का अनावरण:CRPF में डिप्टी कमांडेंट के पद पर थे तैनात; विधायक ने युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया
डूमौली खुर्द गांव में शहीद बीनाराम की प्रतिमा का अनावरण:CRPF में डिप्टी कमांडेंट के पद पर थे तैनात; विधायक ने युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर
सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के डूमौली खुर्द में मंगलवार को सीआरपीएफ के शहीद डिप्टी कमांडेंट बीनाराम जलंद्रा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस समारोह में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार मुख्य अतिथि थे, जबकि प्रधान हरिकृष्ण यादव ने अध्यक्षता की। अतिथियों ने फीता काटकर प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वीरों की भूमि झुंझुनूं- श्रवण कुमार
विधायक श्रवण कुमार ने अपने संबोधन में कहा- देश के लिए बलिदान देने वाले वीर योद्धा पूजनीय हैं। उन्होंने युवाओं से ऐसे सपूतों से प्रेरणा लेने और सेना में शामिल होने का आह्वान किया। विधायक ने झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि बताते हुए कहा कि यहां के युवाओं को बचपन से ही शौर्य और देश सेवा की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा कि बीनाराम जलंद्रा जैसे जांबाज समाज की असली पूंजी हैं और उनकी प्रतिमा युवाओं में देशभक्ति व बलिदान की भावना जगाएगी।

2024 में शहीद हुए थे
डिप्टी कमांडेंट बीनाराम जलंद्रा वर्ष 2003 में जालंधर में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। वह सीआरपीएफ की 211 बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे। 18 नवंबर 2024 को वे वीरगति को प्राप्त हुए थे।समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने ‘डिप्टी कमांडेंट बीनाराम अमर रहे’ के नारे लगाए, जिससे पूरा वातावरण गूंज उठा। अतिथियों ने इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट बीनाराम के परिजनों को सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर सिंघाना नगरपालिका अध्यक्ष विजय कुमार पांडे, पंचायत समिति सदस्य शकुंतला यादव, रामनिवास दौराता, रामवीर गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, रतिराम, लीलाराम, पूर्णमल, कालूराम, राजेश कसाणा, मोहनलाल, रामधन कुमावत, हंसराम, दूलीचंद, रामनिवास कुमावत, शेर सिंह, हरिश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930149

