[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिव्यांशी धूत तृतीय स्थान पर, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिव्यांशी धूत तृतीय स्थान पर, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह

जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिव्यांशी धूत तृतीय स्थान पर, विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, झुंझुनूं में 15 नवंबर को जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (पक्ष-विपक्ष) रहा, जिसमें जिले के नामी विद्यालयों के 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में श्री नवलगढ़ सीनियर सेकेंडरी विद्यालय नवलगढ़ की छात्रा दिव्यांशी धूत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। उपलब्धि पर विद्यालय कमेटी की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गईं एवं विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता विजयप्रकाश धूत ने की, जबकि मुख्य अतिथि गंगा प्रकाश धूत रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रविशंकर धूत एवं संगीता धूत मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा, कोर्डीनेटर मुरारीलाल इंदोरिया, अंबिका शर्मा तथा रेखा शर्मा ने सुमन हार पहनाकर किया।

दिव्यांशी को तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रतीक चिह्न, प्रमाण-पत्र, 3100 रुपये तथा पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “मेहनत का फल सदैव मीठा होता है, कर्म करते रहें फल की चिंता न करें।” मंच संचालन हिंदी व्याख्याता सुमन राठौड़ ने किया।

Related Articles