[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फतेहपुर BLO ने 11 दिन में पूरा किया मतदाता पुनरीक्षण:SDM ने सम्मानित किया, सीकर जिले में सबसे कम समय में काम पूरा किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

फतेहपुर BLO ने 11 दिन में पूरा किया मतदाता पुनरीक्षण:SDM ने सम्मानित किया, सीकर जिले में सबसे कम समय में काम पूरा किया

फतेहपुर BLO ने 11 दिन में पूरा किया मतदाता पुनरीक्षण:SDM ने सम्मानित किया, सीकर जिले में सबसे कम समय में काम पूरा किया

फतेहपुर : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फतेहपुर विधानसभा के गांव कल्याणपुरा के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) नरेंद्र सिंह ने मात्र 11 दिनों में अपना काम पूरा कर लिया है। उन्होंने सीकर जिले में सबसे कम समय में यह काम पूरा करने वाले पहले BLO बन गए हैं।

एसडीएम ने सम्मानित किया

जहां एक ओर कई BLO को फॉर्म भरने संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था और उन्हें प्रशिक्षण के बावजूद कठिनाइयां आ रही थीं, वहीं भाग संख्या 68 के नरेंद्र सिंह ने अपने बूथ पर कुल 526 मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य रिकॉर्ड 11 दिनों में संपन्न किया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए रामगढ़ की SDM भारती ने उन्हें सम्मानित किया।

सबसे कम समय में पूरा किया काम

नरेंद्र सिंह सीकर जिले के पहले BLO हैं जिन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम को इतनी कम अवधि में सफलतापूर्वक पूरा किया है, जिससे उन्होंने एक मिसाल कायम की है।

Related Articles