पलसाना डेयरी: किसान भवन के ताले नहीं खुले:मासिक बैठक के लिए पहुंचे किसानों को खुले में करनी पड़ी चर्चा
पलसाना डेयरी: किसान भवन के ताले नहीं खुले:मासिक बैठक के लिए पहुंचे किसानों को खुले में करनी पड़ी चर्चा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
पलसाना : सीकर एवं झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना से जुड़े पशुपालकों और किसानों ने डेयरी परिसर में बने कृषक संगठन भवन के ताले नहीं खुलने पर नाराजगी व्यक्त की है। मासिक बैठक के लिए पहुंचे किसानों को खुले में ही चर्चा करनी पड़ी। पशुपालकों ने बताया कि उनकी मासिक बैठकें हर माह आयोजित होती हैं। आमतौर पर ये बैठकें डेयरी के बाहर ही की जाती हैं, जहां वे पशुपालकों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हैं।
पिछले माह आरसीडीएफ (राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन) के सीएमडी से हुई मुलाकात के दौरान, सीएमडी ने पशुपालकों के लिए डेयरी में बने कृषक संगठन भवन को खोलने का आश्वासन दिया था। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर भवन को किसानों के लिए खाली करवाने की बात कही थी।
इस आश्वासन के बाद, नवंबर माह की बैठक डेयरी परिसर में ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। बैठक में शामिल होने के लिए समितियों के सचिव, अध्यक्ष और कई पशुपालक डेयरी पहुंचे, लेकिन किसान भवन पर ताले लटके हुए थे। ताले बंद होने के कारण किसानों को खुले आसमान के नीचे बैठकर बैठक करनी पड़ी। किसानों ने आरोप लगाया है कि डेयरी प्रबंधन जानबूझकर उनके लिए बने भवन के ताले नहीं खोल रहा है, जबकि सीएमडी ने इसे खोलने का निर्देश दिया था।
इस दौरान जयंत निठारवाल, हरदेवसिंह रोलाणिया, सागरमल लाखनी, गोपाल सिंह बाजिया, ओमप्रकाश धायल, मूलचंद गुर्जर, महेंद्र सहित कई किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930491

