[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर रेलवे स्टेशन से मिली पंचकूला की लड़की:परिजनों से कहासुनी होने घर से निकली; 24 घंटो में ढूंढकर परिवार को सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर रेलवे स्टेशन से मिली पंचकूला की लड़की:परिजनों से कहासुनी होने घर से निकली; 24 घंटो में ढूंढकर परिवार को सौंपा

सीकर रेलवे स्टेशन से मिली पंचकूला की लड़की:परिजनों से कहासुनी होने घर से निकली; 24 घंटो में ढूंढकर परिवार को सौंपा

सीकर : पंचकूला में घर से निकली 16 वर्षीय लड़की को पुलिस ने 24 घंटे में सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों से कहासुनी होने के बाद 16 नवंबर की रात वह अचानक घर से बिना बताए निकल गई थी। सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने 17 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे सूचना पुलिस को दी।

पंचकूला सेक्टर-5 थाना पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत मिलते ही एक विशेष पुलिस टीम गठित की। इस टीम में SI रवि प्रकाश और ASI संजीव को शामिल किया गया। लगातार खोजबीन और तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि लड़की राजस्थान के सीकर क्षेत्र में देखी गई है।

सीकर रेलवे स्टेशन से मिली लड़की

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 18 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे सीकर रेलवे स्टेशन से लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। बाद में कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने करके लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

2 रात नहीं सोया पिता

लड़की के पिता ने बताया कि उनकी 2 रातें बिना नींद के गुजरी है। परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था। बस यही डर था कि बच्ची किसी मुसीबत में न हो। पंचकूला पुलिस ने खुद की बेटी की तरह हमारी बेटी को ढूंढने के लिए प्रयास किए। पुलिस ने माता-पिता से अपील करते हुए कहा बच्चों से नियमित संवाद बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles