संत नारायण भारती चिड़ावा प्रवास पर
सोमवार को परशुराम भवन में प्रवचन और भजन संध्या, प्रसादी का भी आयोजन
चिड़ावा : चंद्र घंटेश्वर धाम, वरिया भगजी बालोतरा के पीठाधीश्वर संत नारायण भारती महाराज ने चिड़ावा शहर के चार दिवसीय प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह नगर भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहर के विभिन्न देव स्थलों पर दर्शन किए। संत नारायण भारती ने नगर संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा की समाधि स्थल, गोगाजी मंदिर, पुरानी बस्ती स्थित श्री देवी मंदिर, श्याम मंदिर और जगदीश मंदिर में दर्शन किए। जगदीश मंदिर में महंत पंडित अमरराज ने उनका तिलक किया। इसके बाद संत पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी के कार्यालय पहुंचे, जहां बैंड बाजों के साथ उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान संत नारायण भारती ने शिष्यों और श्रद्धालुओं से कहा कि मंदिर हमारी संस्कृति का आधार हैं। जीर्ण-शीर्ण हो रहे प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए भामाशाहों को आगे आना चाहिए। ऐसे पुण्य कार्यों से भगवान का असीम आशीर्वाद प्राप्त होता है। संत नारायण भारती महाराज के प्रवचन सोमवार शाम छह बजे परशुराम भवन में होंगे। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, पार्षद सतपाल जांगिड़, बाबूलाल सोलंकी, निरंजन सैनी, गंगाधर सैनी, शीशराम सैनी बिल्लू, देवेंद्र सैनी, शशिकांत कुमावत, चरणसिंह, ओम प्रकाश स्वामी, मुकेश पूनिया, संदीप जाखड़, सुशील सैनी, अनिल जोशी, रमेश अग्रवाल, अनिरुद्ध तामड़ायत, आनंद मोरोलिया, प्रेम मोरोलिया, सुमित शर्मा, प्रदीप दरोगा, रामनिवास सैनी, राजेंद्र शर्मा, शीशराम सैनी बिल्लू मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930046


