[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रानोली में जिला स्तरीय चौथी खेल प्रतियोगिता:14 और 17 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, विजेता सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रानोली में जिला स्तरीय चौथी खेल प्रतियोगिता:14 और 17 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, विजेता सम्मानित

रानोली में जिला स्तरीय चौथी खेल प्रतियोगिता:14 और 17 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, विजेता सम्मानित

रानौली : रानोली में AU फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय चौथी खेल प्रतियोगिता 15 और 16 नवंबर को साईं बाबा शिक्षण संस्थान में संपन्न हुई। इसमें 14 और 17 वर्ष आयु वर्ग के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स और थ्रो बॉल जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने इन स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में दातारामगढ़ भाजपा प्रत्याशी गजानंद कुमावत, राजस्थान कबड्डी संघ के अध्यक्ष जगदीश फौजी, रानोली सरपंच ओंकारमल, AU फाउंडेशन के संजय सोनी, शिशु उपसरपंच मोहन गुर्जर, श्यामगढ़ सरपंच सुरेश, इंडियन स्कूल के संचालक झाबर आर्य, साईं बाबा संस्थान के प्रधानाचार्य श्री कंवर और स्कूल शिक्षा परिवार के जिला प्रभारी प्रभाकर चारण अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता का संचालन मुख्य निर्णायक रविंद्र यादव (सीनियर कोच, एसएमएस जयपुर) ने किया। निर्णायक मंडल में राकेश फड़ौलिया, विकास, एनआईएस कोच अजय कुमावत और मुकेश गुर्जर शामिल थे।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया। AU फाउंडेशन ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना और युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। समापन समारोह में उपस्थित अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

Related Articles