कांसरड़ा स्कूल भवन जर्जर, 10 कमरे अनुपयोगी घोषित:ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, नए निर्माण की मांग
कांसरड़ा स्कूल भवन जर्जर, 10 कमरे अनुपयोगी घोषित:ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, नए निर्माण की मांग
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस के कांसरड़ा गांव में शहीद प्रताप सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का भवन जर्जर हो गया है। प्रधानाचार्य सीताराम बराला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक सुभाष मील खंडेला के निवास पर पहुंचकर नए भवन निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक खंडेला ने मौके पर ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर बात की। उन्होंने अधिकारियों को भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजने के निर्देश दिए।
14 कमरे में से 10 जर्जर
प्रधानाचार्य बराला और ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि स्कूल में कुल 14 कमरे हैं, जिनमें से 10 कमरे पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। कमरों की खराब हालत को देखते हुए शिक्षा विभाग ने भवन को अनुपयोगी घोषित कर ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे सर्दियों में विद्यार्थियों के बैठने और पढ़ाई में समस्या आ रही है।
शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने स्कूल भवन को ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भवन निर्माण जांच कमेटी ने जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 30 अक्टूबर को भवन को गिराने के आदेश जारी कर दिए। एसडीएमसी की बैठक बुलाकर जर्जर भवन को ध्वस्त करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
जल्द नए भवन निर्माण की मांग की
ग्रामीणों ने विधायक से जल्द से जल्द नए भवन का निर्माण करवाने की मांग की, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई और बैठने की उचित व्यवस्था हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधानाचार्य सीताराम बराला, पूर्व सरपंच रूघाराम रूलानियां, छीतर सिंह शेखावत, किशन लाल महरिया, प्रभुदयाल, राकेश महरिया, भंवर लाल, दीपचंद, सांवर मल, हेमसिंह राठौड़, मालीराम, राकेश शर्मा, विनोद सैनी, एसडीएमसी अध्यक्ष बंशीधर वर्मा सहित स्टाफ कर्मचारी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930270

