सरदारशहर के कई वार्डों में टूटी नालियां, लोग परेशान:नगर परिषद सभापति ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
सरदारशहर के कई वार्डों में टूटी नालियां, लोग परेशान:नगर परिषद सभापति ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन
सरदारशहर : सरदारशहर नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में टूटी सड़कों और गंदे पानी की निकासी की नालियों के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासी लगातार शिकायतें कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों ने जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वार्ड 54, वार्ड 47 (अतिथि भवन के पास गोशाला बास) और वार्ड 31 सहित कई क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई का अभाव है और गंदे पानी के नाले अवरुद्ध पड़े हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिसके कारण वे आंदोलन करने पर मजबूर हो सकते हैं।
हालांकि, नगर परिषद द्वारा शहर की मुख्य सड़कों में काफी सुधार किया गया है, लेकिन कई वार्डों में अभी भी टूटी सड़कों और गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया है। इससे इन वार्डों के निवासियों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
नगर परिषद आयुक्त मगराज डूडी ने बताया कि नगर परिषद की टीम द्वारा टूटी हुई सड़कों और गंदे पानी की निकासी की नालियों का सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन कार्यों को शुरू किया जाएगा। आयुक्त ने यह भी बताया कि नगर परिषद वर्तमान में कई अन्य परियोजनाओं पर काम कर रही है।
नगर परिषद सभापति राजकरन चौधरी ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्र की मुख्य सड़कों को सुधारा गया है और कार्य अभी भी जारी है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास जसनाथ मार्केट और खाद-बीज मार्केट में पक्की सड़कें बनाई गई हैं, जिससे वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है और व्यापारियों को राहत मिली है। सभापति ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में लंबित सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2001423


