[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद:दुकानदारों ने बिजली पोल शिफ्टिंग की मांग की, जेईएन-पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद:दुकानदारों ने बिजली पोल शिफ्टिंग की मांग की, जेईएन-पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत किया

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद:दुकानदारों ने बिजली पोल शिफ्टिंग की मांग की, जेईएन-पुलिस ने आश्वासन देकर मामला शांत किया

चिड़ावा : चिड़ावा शहर के पिलानी बाईपास चौराहे के पास विधायक नगर इलाके में छुट्टी के दिन नगरपालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।

बिजली के खंभों को दूसरी जगह लगाने की मांग

इलाके के दुकानदारों और अन्य लोगों ने अतिक्रमण हटाने से पहले बिजली के खंभों को स्थानांतरित करने की मांग की। लोगों ने बताया कि पहले अतिक्रमण हटाने के बाद विद्युत पोल रास्ते के बीच में आ गए हैं, जिससे एक हादसा भी हो चुका है और गाड़ी में सवार लोग बाल-बाल बचे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक बिजली विभाग से पोल शिफ्टिंग नहीं करवाई जाती तो वो अतिक्रमण नहीं हटाने देंगे।

जेईएन, पुलिस बल मौके पर पुहंचा

सूचना मिलने पर नगरपालिका जेईएन आकाश जांगिड़ और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। उन्होंने दुकानदारों को समझाया और अतिक्रमण हटाने की अपील की। जेईएन ने पोलों के संबंध में बताया कि बिजली विभाग को सूचना दे दी गई है और जल्द ही शिफ्टिंग का कार्य शुरू होगा।

दुकानदारों को दिया आश्वासन

इस आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस दौरान अभिषेक शर्मा सोनू की महिला सफाई कर्मियों के साथ हल्की बहस भी हुई, जिसे समझाइश के बाद सुलझा लिया गया। जेईएन आकाश जांगिड़ ने दुकानदारों से स्वयं अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया, ताकि रास्ता चौड़ा हो सके और यातायात सुगम हो। इस पूरी कार्रवाई के दौरान नगरपालिका के कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles