[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नानी गांव का गंदा पानी डैम फिर टूटा : सुंदरनगर और आसपास के खेतों में घुसा गंदा पानी, किसानों की फसल चौपट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नानी गांव का गंदा पानी डैम फिर टूटा : सुंदरनगर और आसपास के खेतों में घुसा गंदा पानी, किसानों की फसल चौपट

स्थायी समाधान के इंतजार में लोग, हर बार सिर्फ आश्वासन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : शहर से सटे नानी गांव में गंदे पानी के कच्चे डैम का संकट एक बार फिर गहरा गया। मंगलवार सुबह डैम की मिट्टी की दीवार टूटने से सुंदर नगर और आसपास के खेतों में गंदा पानी घुस गया। कई किसानों की खड़ी फसल नष्ट हो गई और घरों में पानी भरने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

सूचना मिलते ही नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कच्ची दीवार की मरम्मत शुरू करवाई। नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि वर्षों से शहर का गंदा पानी इसी कच्चे डैम में छोड़ा जाता है। पानी का दबाव बढ़ने पर मिट्टी की दीवार बार-बार टूट जाती है।

शर्मा ने कहा “अस्थायी समाधान करते रहे हैं, लेकिन स्थायी समाधान के लिए डीपीआर सरकार को भेज दी है। बजट मिलते ही पक्के निर्माण का काम शुरू होगा।”

उन्होंने बताया कि खेतों में घुसे गंदे पानी से हुए नुकसान की जांच करवाई जा रही है और किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।

स्थानीयों की नाराजगी- कई सालों से समस्या जस की तस

नानी गांव और सुंदर नगर के लोगों का कहना है कि डैम टूटना अब आम बात बन गया है। पहले मानसून में ही डैम टूटता था, अब बिना बारिश भी कच्ची दीवार जवाब देने लगी है। लोगों ने आरोप लगाया कि पूरे शहर का गंदा पानी इसी डैम में जमा होने से दबाव बढ़ता है और दीवार ध्वस्त हो जाती है। इससे खेतों में खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान होता है और मकानों में पानी घुसने से घरेलू सामान भी खराब हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिलता है। पक्का समाधान आज तक नहीं हुआ। स्थानीयों ने प्रशासन से मांग की है कि डैम टूटने से हुए नुकसान का मुआवजा तुरंत दिया जाए और स्थायी समाधान की दिशा में जल्द कार्य शुरू हो। अधिकारियों ने नुकसान का आकलन कर जल्द मुआवजा देने का भरोसा दिलाया है।

Related Articles