[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीदासर पालिका अध्यक्ष ने ईओ को दिया नोटिस:निर्माण कार्य रोकने के दिए थे निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़बीदासरराजस्थानराज्य

बीदासर पालिका अध्यक्ष ने ईओ को दिया नोटिस:निर्माण कार्य रोकने के दिए थे निर्देश

बीदासर पालिका अध्यक्ष ने ईओ को दिया नोटिस:निर्माण कार्य रोकने के दिए थे निर्देश

बीदासर : बीदासर नगर पालिका क्षेत्र में अवैध निर्माण, कॉम्प्लेक्स और कॉलोनियों के मामले सामने आए। इसके बाद पालिका अध्यक्ष सीताराम भोभरिया ने अधिशासी अधिकारी (ईओ) विकास मीणा को नोटिस जारी कर तीन दिन में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अध्यक्ष भोभरिया ने नोटिस में उल्लेख किया कि बीदासर शहर में सक्षम स्वीकृति के बिना कई स्थानों पर अवैध निर्माण और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, अवैध कॉलोनियां भी विकसित की जा रही हैं। उन्होंने ईओ को निर्देश दिया कि तीन दिन के भीतर ऐसे सभी अवैध निर्माणों पर नियमानुसार सीज या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इससे पहले, अधिशासी अधिकारी विकास मीणा ने भी अवैध निर्माण और कॉलोनी संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए थे। हालांकि, इन निर्देशों के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। निर्माण कार्य जारी रहने पर, पालिका अध्यक्ष भोभरिया ने स्वयं अधिशासी अधिकारी से जवाब तलब किया। उन्होंने जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर शिकायत की कि बीदासर में बहुमंजिला कॉम्प्लेक्स निर्माण और अवैध कॉलोनियों के कारण पालिका को राजस्व का नुकसान हो रहा है, जिस पर कार्रवाई की मांग की गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नोटिस जारी होने के बावजूद जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। उनका आरोप है कि भूमाफिया खुलेआम निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं।

Related Articles